Asian games 2018: Indian Women Hockey Team thrashes Kazakhstan by 21-0 | वनइंडिया हिंदी

2018-08-21 77

Ruthless Indian women’s hockey team Thrashed Kazakhstan team by 21-0 to notch up their second biggest win at the Asian Games in Jakarta.Four Indian players scored a hat-trick each to mauled kazakhstan team. This is the second win of Indian women's Team. Before this, India had defeated Indonesia by 8-0 in the opening match. भारतीय
#AsianGames2018, #Indianwomenhockeyteam

मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने गोलों की बारिश करते हुए 18वें एशियाई खेलों के अपने दूसरे ग्रुप मैच में कजाकिस्तान को 21-0 से रौंद डाला. भारतीय महिला हॉकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक गोल मारा. पूल बी के इस मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया गया. जिसमें से 10 गोल करने में सफल रहीं. टीम हालांकि 22-0 के एशियाई खेलों के रिकॉर्ड से एक गोल से चूक गई. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1982 एशियाई खेलों में हांगकांग को 22-0 से हराया था.
भारत की ओर से नवनीत कौर ने पांच गोल दागे, जबकि ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने चार गोल किए. लालरेमसियामी और वंदना कटारिया ने तीन-तीन गोल दागे.